Tuesday, March 17, 2009

चना दाल की चटनी



सामग्री

चना दाल--------एक कटोरी
टमाटर----------दो (बड़े)
हरी मिर्च--------दो
हरा धनिया------थोड़ा सा
जीरा-----------एक चम्मच
नमक----------स्वादानुसार
तेल -----------एक छोटा चम्मच

विधि--
बर्तन में तेल डाल कर गर्म करेंइसमें जीरा डालें फ़िर चने की दाल को डाल कर हल्का लाल होने तक भूनें। अब इसमें टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया डाल कर तेज आंच पर कुछ देर भूनेंठंडा करें और नमक मिला कर पीस लें

चना दाल की चटनी तैयार है.............इसको इडली, दोसे इत्यादि के साथ खाएंदाल, टमाटर, मिर्च नमक की मात्रा स्वादानुसार बदल भी सकते हैं

Wednesday, March 11, 2009

गोलगप्पे/ पानी पूरी



सामग्री--

गोलगप्पे-
आटा-------एक कप
सूजी-------दो चम्मच
नमक------एक छोटा चम्मच
तेल--------तलने के लिए
सफ़ेद मटर--एक कप

पानी के लिए-
नींबू
हरी मिर्च
पुदीना
नमक
भुना पिसा जीरा
काला नमक
काली मिर्च

विधि---
आटे में सूजी और नमक मिला कर सख्त गूंध लें और करीब एक घंटे के लिए ढक कर रख दें। एक घंटे के बाद इसे फ़िर से हलके हाथों से मल लें। आटे की छोटी छोटी पूरियां बना लें। एक बड़े और गहरे बर्तन में तेल गर्म करें। तेज गर्म तेल में एक एक कर के बेली हुई पूरियां डालते जाएँ। पूरी को कलछी से हलके से दबा कर तेल में डुबाये रखें। पूरी फूल कर अपने आप ही किनारे से ऊपर आजायेगी। दोनों तरफ़ से पलट कर हल्का भूरा और कुरकुरा होने तक तलें और पेपर पर निकाल लें।
सफ़ेद मटर को लगभग चार पाँच घंटे पानी में भिगो कर नमक डाल कर उबाल लें।
पुदीने और हरी मिर्च को बारीक पीस कर पानी में मिलाएँ, इसमें नींबू का रस और सभी मसाले डालकर छान लें। (चाहें तो इसमें जलजीरा भी मिला सकते हैं)
परोसते समय पूरी में छेद करके उसमें मटर डालें और ऊपर से पानी भर दें।

ध्यान रखें--
आटे में सूजी के दाने पूरी तरह नरम हो एकसार हो जाएँ
बर्तन में तेल इतना हो कि जब पूरी को दबाएँ तो वो तली को न छुए।